Sunday, June 24, 2012

प्रीति-रीति में असह शब्द,अनवरत कहें फिरभी ,
प्यार तुम्हारे लिए ह्रदय में, बहता रहता है |

स्वार्थसिद्धि का सूत्र न जाना,तज न सका सहकार निभाना,
फिरभी निराधार शंका ने,क्षमाहीन अपराधी माना|
द्वेष-दम्भ के वाण सहस्रों बार सहे फिरभी,
प्यार तुम्हारे लिए ह्रदय में, बहता रहता है |

भलीभाँति जाने पहचाने,लगने लगे अधिक अनजाने,
बारम्बार वियोगी मन को,रुला रहे सम्बन्ध पुराने|
स्नेह भाव के नहीं अल्प उपहार गहे फिरभी,
प्यार तुम्हारे लिए ह्रदय में, बहता रहता है |

स्वयं सभी कुछ सह लेता हूँ,जीवन नौका यों खेता हूँ,
लाख अभावों में रहकर भी,नहीं किसी को दुख देता हूँ|
साथ-साथ में नित्य बने लाचार रहे फिरभी,
प्यार तुम्हारे लिए ह्रदय में, बहता रहता है |

No comments:

Post a Comment