Thursday, May 28, 2015

माना कि

माना कि हम बूढ़े हैं पर हार तो नहीं माने,
घबरा कर दकियानूसी विचार तो नहीं माने|
उसके संरक्षण में ही तस्कर पनपते रहते,
इस सच्चाई को कभी सरकार तो नहीं माने|
मिलावटखोरी जमाखोरी अपराध है लेकिन,
इस कठोर कानून को व्यापार तो नहीं माने|
जाने कब से कहते आये वसुधैव कुटुम्बकम,
पर अभी तक दुनिया को परिवार तो नहीं माने|
उसका धर्म है काटना काटेगी अगर चलेगी,
यह अपना वह पराया तलवार तो नहीं माने|
कोई तुका प्रेमियों से नफरत करता है करे,
पर जाति-धर्म के भेद को प्यार तो नहीं माने|

No comments:

Post a Comment