Thursday, September 1, 2016

युगधर्मी सहगान

************* युगधर्मी सहगान ***************
सद्काम करो सद्काम करो,अपनों को मत बदनाम करो|
जन मन सब देख देख कहते,ठगुओं का काम तमाम करो||
यह दौर चल रहा शैतानी, करता फिरता है मनमानी,
इसकी आदत है लूट-पाट, जन जीवन में खींचा-तानी|
इसके विरुद्ध चलना सीखो, संग्राम करो संग्राम करो, 
ठगुओं का काम तमाम करो..............................||
सच को सच सबसे कहो सदा, परिचर्चा करिये यदा-कदा,
खल छल बल से दे रहे यहाँ, भारी से अति भारी विपदा|
सब गाँव नगर हैं उजड़ रहे, फिर से भारत अभिराम करो,
ठगुओं का काम तमाम करो.................................||
मत भ्रमित रहो अभियानों से, टकराओ तो तूफानों से, 
वह भव्य चरित्र नहीं बनते, जो पोषित हों अनुदानों से| 
प्रिय राष्ट्र समृद्ध बनाने को, जनसेवा आठोंयाम करो, 
ठगुओं का काम तमाम करो...............................||

No comments:

Post a Comment