Saturday, July 6, 2013

रूप हमारे गाँव का

बदल गया है बचपन वाला, रूप हमारे गाँव का|
सूख गया है मृदु जल वाला, कूप हमारे गाँव का||

जटिल कार्य सहकार भाव से, सब कर लेते थे,
जिसका जो हक बनता थे वो, उसको देते थे |
दुनिया भर में जाना जाता, जूप हमारे गाँव का|
बदल गया है बचपन वाला, रूप हमारे गाँव का||

गेहूँ चना मटर की फसलें, यूँ लहराती थी,
जैसे सजी-धजी माँ-बहनें कजरी गाती थी|
कृषकों श्रमिकों-सा रहता था, भूप हमारे गाँव का|
बदल गया है बचपन वाला, रूप हमारे गाँव का||

तीन- तीन तालाब नीर से, पूरित रहते थे,
जिनमें कई बतख जीवन की, महिमा कहते थे|
सहज प्रेरणा स्रोत रहा आनूप हमारे गाँव का|
बदल गया है बचपन वाला, रूप हमारे गाँव का||

युवक युवतियाँ सहोदरों- सा, हँसते गाते थे,
हिलमिलकर के सब नर-नारी, पर्व मनाते थे|
चारों और बहुत चर्चित था, यूप हमारे गाँव का |
बदल गया है बचपन वाला, रूप हमारे गाँव का||

No comments:

Post a Comment