Sunday, October 2, 2011

धार्मिक मान्यता के मूल तत्त्व हैं, सत्य, प्रेम ,करुणा, दया ,क्षमा ,चोरी न करना, व्यभिचार न करना,अधिक संचय न करना, हिंसा न करना, नशा न करना ,नित्य आत्म निरीक्षण करना, परार्थ भाव से जीवन व्यतीत करना , त्याग की भावना से प्रेरित रहकर दूसरों के हितार्थ समर्पित रहना,असत्य गवाही न देना और एक ऐसी शक्ति में विश्वास रखना जो सदैव सत्य ज्ञान की खोज में लगे रहने के लिये उत्प्रेरित करती हो, जिसका लक्ष्य अंततः जीवन को अंतिम यात्रा के लिये भय रहित तैयार रखना है |

No comments:

Post a Comment