Wednesday, January 23, 2013

पहले मानव मूल्य समझिये,फिर कविता लिखिये,
सत्य-झूठ में फर्क परखिये,फिर कविता लिखिये|

रूढ़ि प्रथा हो या कि कथा हो, इसके पालन के,
अपने आग्रह आप बदलिये,फिर कविता लिखिये|

शब्द साधना एक तपस्या, शोधन करने को , 
भाव सिंधु के बीच उतरिये,फिर कविता लिखिये|

इस धरती पर झेल रहे जो, पग-पग नित विपदा , 
उनकी पीड़ा देख तड़पिये, फिर कविता लिखिये|

सत्ता- शासन रूपी तरु के, मधु फल खाने को,
बानर जैसा नहीं लपकिये,फिर कविता लिखिये|

तुकाराम का कथन यही है,जन-मन के हित में,
पावन मेह समान बरसिये,फिर कविता लिखिये|

No comments:

Post a Comment