Monday, July 2, 2012


निज अनुभव के गीत सुनाओ, जन जीवन की बात कहो| 
जीवन की शुचिता के हित में,जन गण मन की बात कहो||

वक्त आपके स्वागतार्थ अब,खड़ा हुआ है राहों में |
मित्रो ! आगे बढ़ो शान से, बाह डालकर बाहों में||
सुख-सुविधायें स्वतः मिलेंगी,कभी न धन की बात करो|
जीवन की शुचिता के हित में,जन गण मन की बात कहो||

यह भी अपने वह भी अपने, सबके पूरे हों सपने|
हम सब भारत के वासी हैं,अलग-अलग क्यों हों नपने? 
अपने घर की चिंता छोड़ो ,हर आँगन की बात करो|
जीवन की शुचिता के हित में,जन गण मन की बात कहो||

कार्य तुम्हारे देख सलौने, कुछ साथी मिल जायेंगे|
थोड़ी-सी सेवा करने से ,वन-उपवन खिल जायेंगे||
जो सबको सन्मार्ग दिखाये,उस चिंतान की बात कहो |
जीवन की शुचिता के हित में,जन गण मन की बात कहो||
 ·  ·  · 8 hours ago near Bangalo

No comments:

Post a Comment